सविता पैथोलॉजी में अत्याधुनिक सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। सविता पैथोलॉजी के नव निर्मित भवन में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा और चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने फीता काट कर किया। इस उद्घाटन समारोह में सेंटर के डायरेक्टर गिरिजा किशोर श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि नए सीटी स्कैन सेंटर की शुरुआत से उतरौला और आसपास के मरीजों को अपनी जगह के करीब ही यह आधुनिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा, “यह सुविधा क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करेगी और समय व संसाधन बचाएगी। विशिष्ट अतिथि अनूप चंद्र गुप्ता ने सविता पैथोलॉजी की सेवाओं और इसके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह संभव हुआ है। डायरेक्टर गिरिजा किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि सेंटर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है, जो हर तबके के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। डॉ. तौकीर अहमद ने सीटी स्कैन की गुणवत्ता और इसकी वर्किंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सविता पैथोलॉजी में पहले से ही लैब, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। समारोह में महेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, देवानंद गुप्ता, रूपेश कुमार गुप्ता, और अन्य अतिथि मौजूद रहे।