पाल्हापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घर राख
बी पी त्रिपाठी ब्यूरो रिपोर्ट गोण्डा

कर्नलगंज/गोण्डा। चचरी चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा पाल्हापुर के मजरा जटाशंकर पुरवा में मंगलवार दोपहर करीब 11:45 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने गन्ने की सूखी पत्तियों में आग भड़का दी, जो तेजी से फैलकर कई घरों को अपनी चपेट में ले गई। इस अग्निकांड में रामनेवल, राहुल, राजनरायन, किशुन, बासुदेव और महादेव के घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने नल और पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस हादसे में हरिभजन की एक गाय जलकर मर गई, जबकि एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गई। आग की सूचना पर चौकी इंचार्ज रमेश कुमार और सिपाही असगर ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन दमकल की गाड़ी घटना के एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। आग से प्रभावित परिवारों का सबकुछ खाक हो गया, और वे अब प्रशासन से मुआवजे और राहत सामग्री की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की सतर्कता से इस हादसे को रोका जा सकता था।