कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को उतरौला के साजिदा हास्पिटल में श्रद्धांजलि दी गई
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को उतरौला के साजिदा हास्पिटल में श्रद्धांजलि दी गई। सपा नेता डॉ एहसान खान के साथ मौजूद लोगों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। उपस्थित लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए घायल लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। सपा नेता डॉ एहसान खान ने कहा कि इस तरह का हमला क्षमा योग्य नहीं है। भारत सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे। इस आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें भारत अब और नहीं झेलेगा। पूरा भरोस है कि, भारतीय सेना जल्द ही दुश्मन देश को सबक सिखाएगी। ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि, पाकिस्तानियों की आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद रखेंगी। डॉक्टर अताउल्लाह खान ने कहा कि देशवासियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने वाले, आतंकी कभी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे। शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस अवसर पर किशवर हुसैन, व्यापार मंडल महामंत्री सरदार गुरविंदर सिंह, मास्टर मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद समी, डॉक्टर लइक खान, पूर्व प्रधान आबिद अली, अनवारुल खान, वसीम खान, रज्जू मलिक, सिराजुद्दीन खान पप्पु, अशफाक अंसारी, सलमान आबिद, अकरामुद्दीन, इसरारुल खान, अतीक खान, मुनीर पाशा, मोहम्मद रिजवान, शादाब माविया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।