जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से सड़क निर्माण का मामला पहुंचा उपमुख्यमंत्री तक
रिपोर्ट संजीश पटेल

सादुल्लानगर/बलरामपुर। सुभासपा युवा मंच मध्यांचल के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी ने अपने पैतृक गांव देवरिया इनायत (भगड़वा) में सड़क निर्माण की समस्या को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने देवरिया इनायत से नेवादा भिरवा डामर रोड तक की सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया। विकास तिवारी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से पत्राचार किया और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अनुरोध किया, लेकिन उनकी अनदेखी के कारण यह मामला अब उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को इस मार्ग की दुर्दशा और बरसात के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी दी। यह सड़क देवरिया इनायत भगड़वा का मुख्य संपर्क मार्ग है, जिससे हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। वर्तमान में यह मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात में विकास तिवारी ने अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान की मांग की।