E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बलरामपुरयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

एक शाम स्वर्गीय मुलायम सिंह के नाम: आल इंडिया मुशायरा सफलतापूर्वक संपन्न

बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला (बलरामपुर): एम. वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज, उतरौला में “एक शाम स्वर्गीय मुलायम सिंह के नाम” के तहत आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नाते-ए-पाक से हुआ। इसके बाद मुशायरे में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई और शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। मुशायरे का आयोजन पूर्व विधायक अनवर महमूद खां द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गैसेंडी विधायक राकेश यादव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांश तिवारी और छठवें स्थान पर आने वाले अमरजीत मिश्रा को सम्मानित किया। इस आयोजन में शायरों ने अपनी प्रभावशाली रचनाओं के माध्यम से संदेश दिया। आजाद प्रतापगढ़ी, महशर अफरीदी, शुजा उतरौलवी, और अन्य प्रसिद्ध शायरों ने सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। इनके शेरों ने न केवल श्रोताओं का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर दिया। शायरों की शानदार प्रस्तुतियों में हिमांशी (मेरठ), मनिका दूबे (जबलपुर), और मोहन मुंतजिर (नैनीताल) सहित अन्य शायरों की रचनाओं को खूब सराहा गया। विशेष रूप से, अजम शाकिरी और अबरार काशिफ की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। इस मुशायरे में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व विधायक राम सागर अकेला सलमान प्रधान कफील अब्बास आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का समापन शायरों के ओजस्वी और प्रभावशाली विचारों के साथ हुआ, जो समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और जुड़ाव को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!