सहारा इंडिया बैंक में बाबू द्वारा गबन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के अंतर्गत सोमवार को उतरौला पुलिस ने एक बड़ा मामला सुलझाया। सहारा इंडिया बैंक के बाबू पद पर कार्यरत अमित कुमार पाण्डेय को पीड़ितों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। अमित कुमार पाण्डेय, निवासी नरकटियागंज, बिहार, पर आरोप है कि उसने सहारा इंडिया बैंक से रुपए निकलवाने के नाम पर पीड़ितों से 10% सिक्योरिटी राशि ली लेकिन न तो बैंक से पैसा निकलवाया और न ही सिक्योरिटी राशि वापस की। पीड़ितों में सुभाष चन्द्र शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, अमरदीप गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा और अन्य शामिल हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया। उतरौला पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई।