सौगात ए मोदी के तहत जरूरतमंदों को सहायता किट वितरण
संवाददाता सूरज सोनी

उतरौला/बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने उतरौला विधान सभा का दौरा किया। इस दौरान आसाम चौराहे पर सौगात ए मोदी कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को सहायता किट वितरित किए गए। हाजी जमाल सिद्दीकी ने जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी के आवास पर नारायनपुर में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में भाग लिया। यहां देश की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं। इसके बाद पिपरा बनकट ग्राम में भी जरूरतमंदों को सहायता किट वितरित किए गए। मीडिया से बातचीत में हाजी जमाल सिद्दीकी ने देश और प्रदेश के मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास” नीति की सराहना की और कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम समुदाय का वास्तविक उद्धार हुआ है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद नईम, कार्यालय प्रभारी ताज जहीर, प्रदेश मंत्री नेहा खान, जिला अध्यक्ष हाजी जमील अहमद, जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी, सबाब हैदर, सहबाज खान, लुकमान हकीम सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अब्दुल्ल रब सिद्दीकी ने किया।