नगर व्यापार मंडल ने गृहकर निर्धारण के विषय में क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला, बलरामपुर। नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गृहकर निर्धारण के विषय में नगर व्यापार मंडल ने क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिशाषी अधिकारी से मुलाकात की और गृहकर निर्धारण के संदर्भ में बातचीत की। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शासन ने क्षेत्रफल के आधार पर कर निर्धारण का निर्देश दिया है। इसके तहत क्षेत्रफल के अनुसार गृहकर लगाए जाने की बात कही गई। हालांकि, नगर पालिका परिषद के बोर्ड ने 17 जनवरी 2025 को हुई बैठक में वर्ष 2024-25 में लागू गृहकर और जलकर में 50 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। बावजूद इसके, बोर्ड के प्रस्ताव को दरकिनार कर क्षेत्रफल आधारित गृहकर लागू किया जा रहा है। व्यापार मंडल ने कहा कि यदि सरकारी गजट के अनुसार क्षेत्रफल आधारित गृहकर लागू किया गया, तो स्थानीय निवासियों को 25 से 50 गुना अधिक कर देना पड़ेगा। उतरौला कस्बे की आर्थिक स्थिति अत्यंत पिछड़ी हुई है। यहां कोई बड़ा उद्योग या रेलवे सुविधा नहीं है। ऐसे में, नगर पालिका के बोर्ड द्वारा पारित 50 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को ही लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, गुरुविंदर सिंह, दलवीर सिंह, उमा नंद गुप्ता, चरन सिंह, राज कुमार, दिनेश कुमार, गोविंद गुप्ता, विष्णु गुप्ता, अर्जुन गुप्ता समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।