घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न-विधायक राम प्रताप वर्मा
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। तहसील सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विधायक राम प्रताप वर्मा ने घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा सरकार के गठन से पहले किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि किसानों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और किसानों के प्रति उनकी सोच के चलते यह संभव हो सका है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर व्यक्ति को उनके घर का स्वामित्व प्रमाण पत्र मिले। इसी क्रम में आबादी क्षेत्र के सभी लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हर गरीब को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले जहां नियमित बिजली एक सपना थी, अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिल रही है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने कहा कि घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र से विवाद समाप्त होंगे और सभी को यह प्रमाण पत्र हर हाल में दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सके।
इस कार्यक्रम में तीस घरौनी, छह आपदा राहत और चार मत्स्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष फणीन्द्र गुप्त, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार कानूनगो रमेश सिंह, सदर लेखपाल विद्याधर भट्ट, संदीप श्रीवास्तव, मदन मोहन श्रीवास्तव, जितेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान अवकात अली, बुद्धु खां, महेश गुप्त सहित कई लाभार्थी उपस्थित रहे।