https://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedबलरामपुरयूपीलोकल न्यूज़
सरकारी कोटे का राशन गबन करने वाला कोटेदार गिरफ्तार
जिला संवाददाता आशीष कसौधन

बलरामपुर। आवश्यक वस्तु अधिनियम के मामले में नामित आरोपी कोटेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर ग्राम सभा के कोटेदार अनूप चंद्र के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि वर्ष 2024 में मई और जून महीने के अवशेष खाद्यान्न जिसमें गेहूं 36.22 कुंतल, चावल 54.96 कुंतल व चीनी 0.18 कुंतल सरकारी खाद्यान्न का गबन किया गया है। जिसे आमजन को नि:शुल्क वितरित किया जाना था। उचित दर विक्रेता द्वारा बचे हुए सरकारी खाद्यान्न को अपने निजी लाभ लेने के लिए गबन कर लेने के चलते गबन की धारा बढ़ाई गयी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्ता व कांस्टेबल अजय विश्वकर्मा शामिल रहे।