सादुल्लानगर पुलिस ने पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दुर्दांत अपराधी को दबोचा
संवदाता संजीश पटेल
सादुल्लानगर/बलरामपुर। जनपद बलरामपुर पुलिस ने पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान-माल की धमकी देने की घटना का सफल अनावरण किया है। इस कांड में शामिल अंतर्राज्यीय दुर्दांत अपराधी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामलोटन गुप्ता निवासी गूमाफातिमाजोत शिवशंकर चौराहा, सादुल्लानगर ने 10 फरवरी को थाना सादुल्लानगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की मांग की। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उनके बेटे के मंगेतर की तस्वीर वायरल कर देगा। इसके अलावा, 31 जनवरी की रात को उनकी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंक कर डराने का प्रयास भी किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के सख्त निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त राहुल सिंह को हसनापुर, बलरामपुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में, राहुल सिंह ने कबूल किया कि उसने कई अपराधों को अंजाम दिया है और इस घटना में भी उसने पांच लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न मिलने पर, उसने विस्फोटक पदार्थ फेंक कर डराने का प्रयास किया। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी खासा लंबा है, जिसमें हत्या, मारपीट, धमकी, और विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज कई मामले शामिल हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।