“मासूम जीवन की अकाल मौत: 17 वर्षीय किशोरी की फांसी से दर्दनाक अंत”
जिला संवाददाता संजीश पटेल
सादुल्लानगर/बलरामपुर। सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुबारकपुर के मजरा भक्तकपुरवा में 17 वर्षीय किशोरी सीमा, पुत्री राम करन, ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी ने फूस के घर में बडे़र से अपने दुपट्टे को बांधकर यह कठोर कदम उठाया। सीमा की मां अनीता के अनुसार, घटना के समय वह घर पर नहीं थीं। जब वह घर पहुंचीं, तब तक उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया था। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान रामबोध पाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की गई है। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है। वही समाज सेवी संजीश पटेल ने कहा यह घटना सभी के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम के लिए सामुदायिक समर्थन और जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। यदि किसी को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सहायता की आवश्यकता है, तो वे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन 9152987821 पर संपर्क कर सकते हैं।