दिल्ली NCR

Delhi Exit Poll 2025: क्या फिर CM बन पाएंगे अरविंद केजरीवाल? इस सट्टा बाजार के आंकड़ों में बड़ा खुलासा

Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद मुंबई सट्टा बाजार ने भी सीएम के नाम को लेकर अपना पूर्वानुमान जाहिर कर दिया है जिससे आप के पक्ष में जाता दिख रहा है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मुंबई सट्टा बाजार का पूर्वानुमान भी सामने आ गया है जो कि काफी हैरान करने वाला है. टाइम्स नाऊ के मुताबिक, मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ना केवल चौथी बार विधायक निर्वाचित होंगे बल्कि वह अगले सीएम बन सकते हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस से दिल्ली के सीएम बनने की संभावना काफी कम है. दिल्ली में आज (5 फरवरी) शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गए.

मुंबई सट्टा बाजार ने अरविंद केजरीवाल का रेट 11 पैसे, बीजेपी के सीएम पर रेट 49 पैसे और कांग्रेस पर 3 रुपये लगाया है. यहां बताना जरूरी है कि जिसका रेट हाई होता है उसकी संभावना काफी कम होती है. ऐसे में केजरीवाल की संभावना सबसे ज्यादा प्रबल है और बीजेपी इस रेस में कुछ हद तक दिखाई दे रही है.

इन प्रतिद्वंद्वियों से जीत पाएंगे केजरीवाल?
नई दिल्ली सीट से तीन बार के विधायक अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से हैं. अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के लिए आप के लिए बहुमत लाना और नई दिल्ली सीट जीतना दोनों ही अहम है. हालांकि 8 फरवरी को आने वाले परिणाम से यह साफ हो जाएगा.  2020 में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव, 2015 में बीजेपी की नुपूर शर्मा और 2013 में शीला दीक्षित को हराया था. तीनों ही बार उन्होंने अच्छे मार्जिन से यह नई दिल्ली सीट पर चुनाव जीता था.

क्या है दिल्ली का जादुई आंकड़ा?
दिल्ली में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 36 है. जो भी पार्टी इस आंकड़े को छुएगी वह सरकार बना लेगी.  2020 के विधानसभा चुनाव आप ने तीसरी बार जीत का स्वाद चखा था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस रेस से बाहर हो गई थी. बीजेपी 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!