
बलरामपुर में रविवार और सोमवार को हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और आठ लोग घायल हो गए। पहली घटना पचपेड़वा के विशुनपुर कोड़र गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीन साल की बच्ची को रौंद दिया। बच्ची को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी दुर्घटना गोंडा के इटियाथोक स्थित भोपालपुर गांव में हुई, जहां 40 वर्षीय ट्राला चालक की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। तीसरी घटना ललिया-हरिहरगंज मार्ग पर हुई, जहां एक बाइक पुल से टकराकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उनके साथ मौजूद व्यक्ति घायल हो गया। चौथी दुर्घटना में कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो उतरौला-मनकापुर मार्ग पर गन्ने के ट्राले से टकरा गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इन सभी हादसों को लेकर पुलिस जांच कर रही है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।