आर्य समाज का 93 वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ आरंभ
जिला संवाददाता आशीष कसौधन

बलरामपुर। आर्य समाज का 93 वां वार्षिकोत्सव ऋषि प्रबोध दिवस पर शिवरात्रि से शुरु हुआ। इस अवसर पर पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें वक्ताओं ने भजन और प्रवचन के माध्यम से लोगों को वेदों के बताए मार्ग पर चलने और मानवोचित आचरण करने की प्रेरणा दी। आर्य विद्वानों और विदुषी गीता आर्या ने नशा उन्मूलन, स्त्री शिक्षा, देशभक्ति, और धर्मानुकूल आचरण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से प्रभात जागरण आयोजित किया जाएगा और प्रतिदिन तीन सत्रों में यज्ञ, भजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। आर्य सिद्धांत, वेद रक्षा, धर्म रक्षा, नारी सम्मेलन और राष्ट्र रक्षा सम्मेलन जैसे विषयों पर भी प्रवचन दिए जाएंगे। आर्य समाज के प्रधान दिलीप आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में नोएडा के स्वामी ओमानंद परि ब्राजक, बहराइच की गीता आर्या और ठाकुर प्रसाद मुख्य वक्ता होंगे। शोभायात्रा में रामदेव आर्य, सुरेंद्र प्रताप आर्य, रामपाल विद्या वाचस्पति, सतीश कुमार, श्रवण कुमार, सचिन कुमार, बसंत आर्य, राजेश गोविल, भगौती प्रसाद, धनीराम आर्य, अमित कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, महेश कुमार, अनिल कुमार, लवकुश आर्य, लक्ष्मी देवी, और कुसुम देवी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।