आमिना कान्वेंट स्कूल सादुल्लाहनगर में चौदहवां वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न
संवाददाता सूरज सोनी
सादुल्लानगर/बलरामपुर। आमिना कान्वेंट स्कूल सादुल्लानगर में मंगलवार को चौदहवें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन भव्यता से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, थाना प्रभारी सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक शब्बू रजा ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए बताया कि इस वर्ष दीपिका मिश्रा को सर्वोच्च छात्रा का सम्मान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें “महफ़िल-ए-मुशायरा” और “हुकुम का इक्का” जैसे कार्यक्रम शामिल थे। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पत्रकार श्री शाहिद हुसैन ने विद्यालय की प्रगति की सराहना की और प्रबंधक एवं मैनेजमेंट कमेटी के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह का संचालन सबा परवीन, नौमान, आरिशा, बुशरा मैम ने किया। इस अवसर पर अब्दुल बारी और अताउल्लाह खान ,मोहम्मद नसीम, मौलाना जमील सहित कई गणमान्य अतिथि, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने इसका भरपूर आनंद लिया